बागपत से युवा भाजपा नेता अक्षय चौधरी ने बताया कि नेशनल स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट नैन स्पोर्ट्स एकेडमी, बसी (बागपत) में आज अपने युवा भाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए "नेशनल स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट" में मुख्य अतिथि के तौर पर जाना हुआ.
आप सभी के असीम स्नेह, आशीष और अभिनंदन के लिए दिल से साधुवाद.
सभी कबड्डी खिलाड़ियों से मिलकर आज बहुत अच्छा लगा।। इस प्रकार के आयोजनों से क्षेत्र की युवा प्रतिभा को न केवल खेल कौशल दिखाने हेतु एक मंच मिलता है बल्कि राष्ट्रीय/अंताराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रदर्शन के लिए भी नव मार्ग खुलते हैं.
आप सभी के उत्साह एवं स्नेह के लिए हार्दिक आभार और खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं.