ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न।
छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न॥
अपने तेजस्वी विचारों और आदर्श जीवन से समाज में प्रेम, सौहार्द, भाईचारे की मंगल ज्योत प्रज्ज्वलित करने वाले संत शिरोमणि श्रद्धेय रविदास जी की जयंती पर बागपत में युवा भाजपा नेता अक्षय चौधरी जी के द्वारा उन्हें कोटिश: श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सभी प्रबुद्धजनों के द्वारा संत रविदास जी को श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर अक्षय चौधरी जी ने संत शिरोमणि श्री रविदास जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करते हुए कहा कि गुरु रविदास ने भाईचारे, शांति की सीख सभी को दी थी। रविदास जी ने कभी किसी से दान-दक्षिणा नहीं ली थी। रविदास जी ने समाज में भेदभाव को दूर कर एकता और भाईचारे की भावना का प्रचार-प्रसार करने में अतुलनीय योगदान दिया है, जो आज हम सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।