बागपत से युवा भाजपा नेता अक्षय चौधरी ने बताया कि आज पूजनीय मम्मी जी की पंचम पुण्यतिथि है उन्हें सादर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही अपने जीवनकाल में उन्होंने सदैव दृढ़ता से हमारे सभी कार्यों में सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया। उनका आशीर्वाद जीवनपर्यंत हम सभी के साथ रहेगा.
अक्षय जी ने माता जी की पुण्यस्मृति में अपनी बड़ी -बुजुर्ग माताओं व जरुरतमंदो को भोजन कराया व दान-पुण्य करके सभी से स्नेह और शुभाशीष प्राप्त किया. मां आपने भले ही तन से हमारा साथ छोड़ दिया हो लेकिन मन से आज भी आप पग-पग पर हमारा मार्गदर्शन और रक्षा करती हैं.
ईश्वर के चरणों में प्रार्थना है कि हर जन्म में आप ही मुझे मां के रूप में मिले..!!