सिलसिला ये बाद मेरे, यूं ही चलना चाहिए।
मैं रहूं या ना रहूं, भारत ये रहना चाहिए।।
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर बागपत में युवा भाजपा नेता अक्षय चौधरी ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में छात्रों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस मौके पर उन्होंने तिरंगा फहराते हुए छात्रों को आजादी की महत्ता बताई, इसके साथ ही अक्षय चौधरी ने स्कूली बच्चों को भारत की स्वतंत्रता का इतिहास और हमारे आजादी के महानायकों के योगदान के बारे में भी बताया।
बताते चलें कि इस बार केंद्र सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान देश भर में संचालित किया जा रहा है। देशभक्ति की भावना को जन जन में प्रवाहित करने के इस कार्यक्रम के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी देशवासियों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने का अनुरोध सरकार द्वारा किया गया है। यह मात्र एक सरकारी कार्यक्रम नहीं है अपितु यह एक जन आंदोलन है जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है। इसी कड़ी में "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत बागपत में भी बीजेपी कार्यकर्ता जन जागरूकता अभियान संचालित कर रहे हैं।