अक्षय चौधरी ने इस अवसर पर भाजपा के संगठन, आगामी चुनावों और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े विभिन्न अहम विषयों पर पूर्व मंत्री महोदय जी से चर्चा की और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। बताते चलें केंद्रीय एवं प्रदेश सरकार के द्वारा विकास कार्यों का प्रथमिकता देते हुए जनकल्याण को सर्वोपरि रखा जा रहा है। इन्हीं विकास योजनाओं को लेकर भी मंत्री महोदय जी ने विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।