आज जनपद बागपत में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रांशु दत्त द्विवेदी जी का भव्य स्वागत बागपत नवनियुक्त भाजयुमो जिला संयोजक अक्षय चौधरी और समस्त भाजपा परिवार के सदस्यों ने मिलकर किया। इस मौके पर स्वागत हेतु गाड़ियों के विशाल लाव लश्कर के साथ प्रांशु जी का स्वागत किया गया। इस क्रम में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ साथ पूरा जन हुजूम उमड़ा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सह विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी जी का स्वागत करने पहुंचे अक्षय चौधरी ने जानकारी दी कि "प्रांशु भैया जी के अभिनंदन हेतु एकजुट हुए जन सैलाब से एक बात तो निश्चित है कि इस बार प्रदेश में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है, सभी युवा भाइयों से मेरा आग्रह है कि मा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजय संकल्प को हमें कर्तव्यनिष्ठ होकर सिद्धि तक ले जाना है..!!"