जनपद बागपत में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रांशु दत्त द्विवेदी जी का भव्य स्वागत बागपत नवनियुक्त भाजयुमो जिला संयोजक अक्षय चौधरी और समस्त भाजपा परिवार के सदस्यों ने मिलकर किया। साथ ही सभी ने प्राण लिया कि इस बार भाजपा को बहुमत से विजयी बनाना है।
@April 9, 2024, 7:31 p.m.