"चलेगा नल...खिलेगा कमल", के संकल्प के साथ भाजपा युवा मोर्चा जिला संयोजक अक्षय चौधरी के द्वारा काठा ग्राम के इंद्रपस्थ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एनडीए गठबंधन बागपत लोकसभा प्रत्याशी मा डॉ राजकुमार सांगवान जी का स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में बागपत से भाजपा परिवार के वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर युवा नेता अक्षय चौधरी ने मंच से उपस्थित जनमानस को संबोधित किया और बागपत लोकसभा क्षेत्र में किसान, मजदूर और गरीब वर्ग की आवाज को बुलन्द कर रहे जननेता डॉ राजकुमार सांगवान जी को बहुमत से विजय प्राप्ति कराने हेतु आगामी 26 अप्रैल को ईवीएम के 5 नम्बर पर हैंडपंप के सामने बटन दबाने का संकल्प सभी को दिलाया।