"जनविश्वास का प्रतीक ~ शक्ति रथ यात्रा"
आज बागपत लोकसभा में रालोद सुप्रीमो श्री चौधरी जयन्त सिंह जी के द्वारा एनडीए प्रत्याशी माननीय डॉ राजकुमार सांगवान जी के समर्थन में शक्ति रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह रोड शो चौगामा क्षेत्र से शुरू हुआ और इसके समापन ढिकौली गांव में हुआ। इस दौरान भाजपा और रालोद समर्थकों की जबरदस्त भीड़ जुटी रही। इस मौके पर बागपत से भाजपा युवा मोर्चा से जिला संयोजक अक्षय चौधरी ने भी शक्ति रथ से जीत की हुंकार भरी।
यह रोड शो दाहा से शुरू होकर पलड़ी, पलड़ा, शाहजहांपुर, संतनगर, बरनावा, बिनौली, सिरसलगढ़, कमाला, अमीनगर सराय, पिलाना, सिखेड़ा होते हुए ढिकौली पहुंचा। शक्तिरथ जहां से भी गुजरा, वहीं पर समर्थकों ने फूलों से वर्षा की। इस दौरान जयंत चौधरी जी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में विरोध स्पष्ट है, नीतीश कुमार जी भी इंडिया गठबंधन से अलग हो चुके हैं, इसी से प्रभावित होकर हमने भी यही निर्णय लिया है कि इस समूह में सामूहिक विचार नहीं है, मंथन नहीं है और देश के लिए कोई नीति नहीं है, इसलिए समूह में रहकर लोकदल का नुकसान होगा, किसानों का नुकसान होगा, जिसके चलते हमने एनडीए में जाने का निर्णय लिया।