"सबका साथ, सबका विकास", की लोकहित भावना के साथ आज बागपत जिले से भाजपा युवा मोर्चा के जिला संयोजक एवं युवा भाजपा नेता अक्षय चौधरी ने जनता की समस्याओं को दूर करने हेतु अपने आवास पर जनता से विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। समस्या चाहे विकास कार्य से जुड़ी हुई हो अथवा पेयजल, सरकारी योजनाओं इत्यादि से जुड़ी आम जनता की परेशानियां, अक्षय जी जनता से वार्तालाप कर सभी समस्याओं पर संज्ञान लेते रहते हैं।
इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में काठा ग्राम स्थित अपने आवास परत जनता की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और उनके उचित निस्तारण हेतु भी आमजन को आश्वस्त किया। इस दौरान गर्मियों के मौसम को देखते हुए स्वच्छता संबंधी मुद्दों पर भी जनता ने अपनी समस्याएं साझा की और इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रमाण पत्रों इत्यादि से जुड़ी परेशानियों पर भी बातचीत की गई।