ना रुकना है... ना थकना है... बस आगे बढ़ते जाना है..
आज बागपत आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री एवं साहिबाबाद विधानसभा से माननीय विधायक श्री सुनील कुमार शर्मा जी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया गया। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला संयोजक अक्षय चौधरी ने अन्य मान्यगणों के साथ मिलकर मंत्री जी का अभिनंदन किया। उन्होंने जन जन के प्रिय सुनील कुमार शर्मा जी का वीरभूमि बागपत में कोटि कोटि स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि हमारे सम्मानित अभिभावकों के मार्गदर्शन में युवा भाजपा मोर्चा का एक एक कार्यकर्ता संगठन को मजबूती देने के क्रम में कृत संकल्पित है।
इस मौके पर अंगवस्त्र पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ के माध्यम से मा श्री सुनील कुमार शर्मा जी का स्वागत बागपत भाजपा परिवार ने किया। अक्षय चौधरी जी के निज आवास पर आयोजित हुए इस स्वागत कार्यक्रम में मंत्री जी ने लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाने एवं प्रचंड जीत हेतु आवश्यक दिशानिर्देश सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को दिए। साथ साथ विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक विषयों पर चर्चा करते हुए अक्षय चौधरी जी ने उनका मार्गदर्शन व आशीष प्राप्त किया।