भारतीय जनता युवा मोर्चा ने केन्द्र व प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गांव काठा से टटीरी चौकी तक विशाल मशाल जुलूस यात्रा का आयोजन किया गया।
इसके साथ ही कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कारगिल युद्ध में शहीद हुए खेकड़ा नगर के शहीद राजेंद्र सिंह जी के परिजनों को भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया। मा जिलाध्यक्ष श्री वेदपाल उपाध्याय जी, भाजपा युवा मोर्चा जिला संयोजक अक्षय चौधरी, नगर अध्यक्ष संदीप प्रजापति, युवा नगर अध्यक्ष पीयूष नैन, सचिन आर्य, मंजीत गुर्जर सहित मौजूद युवा भाजपा परिवार ने अमर शहीद राजेंद्र सिंह जी के भाई सहसरपाल जी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर अक्षय चौधरी ने कहा, 1999 में हुए कारगिल युद्ध में जो हमारे सैनिक़ो ने जो पराक्रम की विजय गाथा लिखी, उसके लिए हम समस्त भारतवासी सदैव उन शहीदों के ऋणी रहेंगे , जिन्होंने अपने रक्त से कारगिल युद्ध के विजय के परचम को लहराया था। सैनिकों की शहादत की वजह आज हम सब अपने परिवार जनों के साथ सुखमय जीवन जीते हैं। युद्ध में शहीद हुए शहीदों को मैं शत-शत नमन करता हूं।
उल्लेखनीय है कि कारगिल विजय दिवस की 25 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में भाजपा युवा मोर्चा उन शहीदों व सैनिकों को नमन कर रहे है, जिन्होंने कारगिल युद्ध जीत कर भारत के लिए एक स्वर्ण इतिहास तैयार किया था, शहीदों की शहादत के गौरवशाली इतिहास को भारतवर्ष सदैव याद रखेगा।