भाजपा आज अपना 45 वां स्थापना दिवस मना रही है। बागपत के भाजपा जिला कार्यालय में 45 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर भाजयुमो से जिला संयोजक अक्षय चौधरी ने अन्य जिला कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी का झंडा फहराया और भाजपा की उन्नति की कामना करते हुए अबकी बार 400 पार के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने की बात की। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई।
इस मौके पर अक्षय चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फ़ेसबुक पर पोस्ट कर भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि, "आज भाजपा के 45वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय (बागपत) में पार्टी का ध्वज फहराया। इस दौरान सभी सहयोगियों ने #अबकी_बार_400_पार के ऐतिहासिक संकल्प को दोहराते हुए भाजपा की प्रचंड जीत की मंगलकामनाएं की।"