"खेलेंगे युवा, आगे बढ़ेंगे युवा", के संकल्प के साथ भाजपा युवा मोर्चा, बागपत के जिला संयोजक अक्षय चौधरी ने आज अपने काठा गांव में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहुंचकर युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, खेलों से हमारा शारीरिक, संज्ञानात्मक, संवेगात्मक, सामाजिक एवम् नैतिक विकास तो होता ही है साथ ही सदैव आगे बढ़ने के लिए नव ऊर्जा भी मिलती है,, अत: खेलों के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी युवा खिलाड़ियों को संदेश देते हुए सदैव आगे बढ़ने और अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।