आज उत्तर प्रदेश में बागपत लोकसभा सीट पर मतदान किया गया। इस मौके पर बागपत जिले से भाजपा युवा मोर्चा के जिला संयोजक अक्षय चौधरी जी ने भी सपरिवार मतदान कर देश के स्वर्णिम और उज्ज्वल भविष्य हेतु योगदान दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि, आज अपने गांव काठा में बागपत के विकास, युवाओ के भविष्य और जन- जन के उत्थान के लिए आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान किया l आपका एक-एक वोट बागपत और भारत का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है। इसलिए मतदान अवश्य करेंl
इसके अतिरिक्त उन्होंने लोगों से पहले मतदान, फिर जलपान की अपील की। अक्षय जी ने कहा कि सुरक्षित एवं विकसित भारत के लिए हम सभी को मतदान अवश्य करना है क्योंकि हमारा एक एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में सहायक होगा।