उत्तर प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रांशु दत्त द्विवेदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर बागपत से नवनियुक्त जिला संयोजक (भाजयुमो) अक्षय चौधरी ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं मंगल कामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के दीर्घायु होने एवं उज्जवल भविष्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन्हें अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी और कहा,
"अत्यन्त ही मृदु व्यवहारी, विनम्रता के पुंज, प्रखर व्यक्तित्व के धनी, मिलनसार, कुशल राजनीतिज्ञ, जनता-जनार्दन के मध्य अति लोकप्रिय आदरणीय भैया जी- श्री प्रांशु दत्त द्विवेदी जी (मा प्रदेश अध्यक्ष.... भाजयुमो-उत्तर प्रदेश) को उनके जन्मदिवस के मांगलिक अवसर पर मेरी ओर से अनंत शुभेच्छाएं!! इस सुमांगलिक बेला पर हृदयोद्गारित शुभकामनायें प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर आपको सदा-सर्वदा प्रसन्न एवम स्वस्थ रखते हुए आपके राजनीतिक जगत के आकाश को नित्य प्रति और अधिक प्रकाशमान करें तथा आपकी लोकप्रियता में निरंतर श्रीवृद्धि होती रहे।।"