आज बागपत लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी की बैठक का आयोजन माननीय जिलाध्यक्ष (भाजपा) श्री वेदपाल उपाध्याय जी के नेतृत्व में किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष आदरणीय श्री सतेन्द्र सिसोदिया जी का स्वागत अभिनंदन भाजपा युवा मोर्चा, बागपत के जिला संयोजक अक्षय चौधरी ने उन्हें बुके प्रदान करके किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री सत्येंद्र सिसोदिया जी ने सभी उपस्थित भाजपा परिवार को संबोधित कर लोकसभा 2024 की कार्ययोजनाओं व संगठन को सशक्त करने संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने भाजपा व रालोद के संयुक्त प्रत्याशी डॉक्टर राजकुमार सांगवान जी को 26 अप्रैल को नल के निशान पर बटन दबाकर भारी बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को दिलाया।