"बागपत लोकसभा का बोल रहा हर परिवार, फिर एक बार मोदी सरकार", के संकल्प के साथ आज भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में बागपत लोकसभा क्षेत्र में बाइक रैली का भव्य आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत भाजयुमो जिला संयोजक, बागपत अक्षय चौधरी ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी युवा भाजपा परिजनों के साथ बाइक रैली का हिस्सा बने।
मुख्य रूप से बागपत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा और रलोद गठबंधन के प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान के लिए चुनाव प्रचार इस बाइक रैली के माध्यम से किया गया। अक्षय चौधरी ने युवाओं के साथ मिलकर लोकसभा चुनावों के अंतर्गत भाजपा का परचम बुलंद किया। उन्होंने जानकारी दी कि बाइक रैली में जनता जनार्दन के इस जोश और उत्साह से साफ है कि अबकी बार बागपत में कमल खिलना तय है क्योंकि अपने इन चुनाव प्रचार अभियानों के दौरान पार्टी को लोगों से बहुत ही प्रभावशाली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।