भाजपा युवा मोर्चा ने बागपत जिले में खेकड़ा पाठशाला से राष्ट्रीय वंदना चौक तक एक भव्य तिरंगा यात्रा आयोजित की। विधायक योगेश धामा और प्रदेश मंत्री चंद्र मोहन की उपस्थिति ने इस पल को विशेष बना दिया। यात्रा ने देशभक्ति और एकता का संदेश फैलाया।
@Aug. 14, 2024, 7:26 p.m.