#जय_श्री_राम!
आज भाजपा से युवा मोर्चा के नेता अक्षय चौधरी ने प्रभु श्री रामचन्द्र जी की परम पावन नगरी दिव्य अयोध्याधाम में मित्रों-सहयोगियों के साथ जाकर प्रभु श्रीराम जी की मनोहारी व अलौकिक छवि के दर्शन किये तथा लोकमंगल की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ सुमित प्रधान एवं कृष्ण बंसल भी उपस्थित रहे एवं सभी ने प्रभु श्री राम के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त किया।
500 वर्षों के बाद स्थापित हुए श्री राम मंदिर में जाकर और प्रभु के अलौकिक स्वरूप के दर्शन करने के उपरांत अक्षय चौधरी ने सभी राम भक्तों को "जय श्री राम" कहते हुए जानकारी दी कि अयोध्याधाम की शरण में जाकर जिस आत्मीय भव्यता की अनुभूति हुई, उसे शब्दों में प्रकट कर पाना असंभव है। भगवान श्रीराम जी सभी का कल्याण करें।